लाउड साउंड के साथ आता है टोरेटो पार्टी 100 ब्लूटूथ स्पीकर, LED लाइट्स इसे बनाती हैं खास

टोरटो ने अपना नया लो बजट पार्टी 100 वायरलेस स्पीकर लॉन्च कर दिया है। 20 वॉट के HD साउंड आउटपुट वाले इस स्पीकर की कीमत 3,999 रुपए है। इस स्पीकर को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ दूसरे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे पार्टी डिजाइन दिया है। यानी बेहतर साउंड क्वालिटी के साथ इसमें कलरफुल पार्टी लाइट्स भी मिलेंगी। जिससे आपकी पार्टी खास बन जाए। इसका मॉडल नंबर TOR-328 है। इस स्पीकर के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और ऑफर प्राइस जानने के लिए वीडियो को देखें...


टोरेटो पार्टी 100 स्पीकर के स्पेसिफिकेशन


 


इसमें 20 वॉट के साउंड आउटपुट वाले स्पीकर दिए हैं। स्पीकर के फ्रंट में कलरफुल LED लाइट्स दी हैं। साथ ही, ये इन-बिल्ट इक्वालाइजर के साथ आता है। कंपनी इस स्पीकर से बेहतर साउंड क्वालिटी का प्रॉमिस भी कर रही है।


आपको सिंगिंग पसंद है तब इस स्पीकर में कराओके फीचर भी दिया है। कंपनी इसके साथ एक वायर्ड माइक देती है। यानी गाना सुनने का साथ इस पर सिंगिंग भी कर सकते हैं।


 


ये स्पीकर ब्लूटूथ 5.0 कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें TF कार्ड, USB पेन ड्राइव, ऑक्स केबल की मदद से भी गाने सुन सकते हैं। इसमें FM रेडियो भी दिया है। 


स्पीकर में 2200mAh की बैटरी दी है। सिंगल चार्जिंग के बाद 80% वॉल्यूम पर 5 घंटे तक नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते हैं। स्पीकर 3 घंटे में फुल चार्ज होता है।


पार्टी 100 वायरलेस स्पीकर को कैरी करने के लिए एक हैंडल भी दिया है। यानी इसे लेकर आप आसानी से ट्रैवल भी कर सकते हैं। कंपनी स्पीकर पर 1 साल की वारंटी भी देती है।